Menu
blogid : 11627 postid : 1241991

फिल्म समीक्षा “शासन बनइलस राशनकार्ड”

मजा आ गया
मजा आ गया
  • 12 Posts
  • 2 Comments

फिल्म समीक्षा “शासन बनइलस राशनकार्ड”
*
समीक्षक – अरविंद फिल्मीवाल”
*
आज बहुत दिनों बाद मैने अपनी पूरी पार्टी के साथ “आपिया प्रोडक्शन्स” की नई रिलीज़ फिल्म “शासन बनइलस राशनकार्ड” देखी. बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है. ये छोटे बजट की मसाज देने वाली फिल्म है. कहानी कुछ कमजोर है पर कलाकारो ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है. दोनो कलाकार बिल्कुल नये हैं. हालांकि हीरो की इससे पहले भी दो तीन फिल्में आ चुकी हैं पर वो बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल नहीं रहीं. पर इस फिल्म ने तो सारे देश में धूम मचा के रख दी है. हीरोइन के अभिनय को देखकर तो ये लगता ही नहीं है कि वो पहली बार कैमरे के सामने आयी है. इतना मँझा हुआ अभिनय है दोनों कलाकारो का. इसने पहले ही हफ्ते में अकीरा का रिकार्ड तोड़ दिया है . अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो ये शकीरा और फकीरा का भी रिकार्ड तोड़ देगी. भले ही ये दोनों फिल्में ना आयी हो पर जब भी ये फिल्में आयेंगी तब ये उनका रिकार्ड तोड़ेगी. हमने भी इसे दिल्ली में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. फिल्म में कुछ कमियाँ भी हैं जैसे इसमें आइटम तो है पर कोई भी आइटम सॉग नहीं है. फिल्म की लम्बाई भी कुछ कम है. दर्शक और मनोरंजन चाहते थे. फिल्म दर्शकों को इतना बाँध के रखती है कि फिल्म कब शुरु होती है कब खतम पता ही नहीं चलता. फिल्म का तकनीकी पक्ष कुछ कमजोर है. कम बजट की फिल्म होने की वजह से फोटोग्राफी कुछ कमजोर है.इन छोटी मोटी कमियों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाये तो फिल्म बहुत ही रोचक और लम्बे समय तक दर्शकों के दिलो पर छाप छोड़ने वाली फिल्म है. निर्माता ने हमें बताया कि जल्द ही इसका सीक्वल “शासन बनइलस पैनकार्ड” भी आने वाला है जिसका प्रीमियर पजाब में किया जायगा. मैं इस फिल्म को पाँच में से पौने पाँच नम्बर देता हूँ.मोदी जी और बीजेपी वाले इस फिल्म का विरोध इसलिये कर रहे हैं क्योकि वो नहीं चाहते कि किसी गरीब का, किसी महिला का राशनकार्ड सिर्फ नौ मिनट में बन जाये. जनता इनको सबक सिखायेगी. और अब मैं जा रहा हूँ करोलबाग पान खाने. आप भी सपरिवार इस फिल्म का आनंद उठाइये. जिसको ये फिल्म देखने में परेशानी हो वो हमारे दफ्तर से इसकी फ्री सीडी ले सकता है. जय आम जय आदमी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply